
Har Ghar Tiranga Abhiyan, harghartiranga.com, Har Ghar Tiranga certificate kaise download Kare, How to pin Tiranga on Google Map, Har Ghar Tiranga Yojana, हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड करें ।
दोस्तों इस साल 15 अगस्त कुछ खास होने वाला है क्योंकि इस साल सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मनाने वाली है। हमारे देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो चुके हैं, इसी मौके पर सरकार ने Har Ghar Tiranga Abhiyan शुरू किया है आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से और कैसे अपना Har Ghar Tiranga Certificate Download करें अपने मोबाइल से।
Har Ghar Tiranga Abhiyan क्या है?
हमारे देश की आजादी को 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं, इसी मौके पर सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का अभियान शुरू किया है ताकि इस वर्ष को ख़ास बनाया जा सके। संस्कृति मंत्रालय के द्वारा नागरिकों को Har Ghar Tiranga Certificate ( प्रमाण पत्र ) उपलब्ध कराए जा रहे हैं और प्रत्येक नागरिक अपने निवास स्थान पर गूगल मैप में Tiranga Pin कर सकते हैं।

सरकार का उद्देश्य देश को आजादी के स्थान में एकजुट होकर सम्मान देना है ताकि इस बार 15 अगस्त एक ऐतिहासिक दिन साबित हो सके। हर घर तिरंगा अभियान से देश के प्रत्येक नागरिक के अंदर अपने देश के प्रति एक देशभक्ति की भावना जागृत होगी सरकार का आग्रह है कि देश का प्रत्येक नागरिक अपने देश भक्ति के हित में तिरंगा फहराए।
Har Ghar Tiranga Certificate
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने शुक्रवार को नागरिकों को अपने घरों में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया है ताकि देश में इस बार 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा सके इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने वेबसाइट भी शुरू कर दी है इस वेबसाइट पर आप अपना Har Ghar Tiranga Certificate Download करने के साथ-साथ गूगल मैप में Tiranga Pin कर सकते हैं।

Key Highlights of Har Ghar Tiranga Abhiyan
Abhiyan Name | Har Ghar Tiranga Abhiyan |
Who Started | Central Government |
Downloading Process | Online |
Official Website | harghartiranga.com |
Har Ghar Tiranga Certificate Kaise Download Kare डाउनलोड सर्टिफिकेट
आइए जानते हैं कि हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट को कैसे बनाएं और इसे कैसे डाउनलोड करें अपने मोबाइल फोन से नीचे बताए गए सभी Steps को Follow करें ।
- सर्वप्रथम आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://harghartiranga.com/ पर जाना होगा।
- आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा,
- यहां पर आपको कुछ अपने सामान्य जानकारी भरकर Next पर क्लिक करना है

- यहां पर आपको Pin A Flag विकल्प पर क्लिक करना है।

- क्लिक करते ही आपके सामने गूगल मैप खुल जाएगा यहां पर सबसे पहले आपको अपनी लोकेशन का चयन करना है और फिर Pin A Flag विकल्प पर क्लिक कर देना है।

- आपकी लोकेशन पर Tiranga Pin हो जाएगा और आपके सामने har ghar tiranga certificate बनकर आ जाएगा

- अब Download Certificate विकल्प पर क्लिक करके आप इस प्रमाण पत्र को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं या किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं और यदि आप चाहें तो इसे किसी भी दुकान से प्रिंट करा कर फ्रेम भी कर सकते हैं।

Har Ghar Tiranga Logo कैसे डाउनलोड करें?
हर घर तिरंगा लोगो बहुत सारे फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं जैसे PNG, JPG, PDF, इन Logo को डाउनलोड करने के लिए आपको वेबसाइट में दिए गए Download विकल्प पर क्लिक करना है आपके सामने हर घर तिरंगा के बहुत सारे Logo खुलकर आ जाएंगे आप यहां पर जिस भी Logo को डाउनलोड करना चाहते हैं और जिस फार्म में डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ of Har Ghar Tiranga Abhiyan
Q1. How to download Har Ghar Tiranga certificate?
First go to on official website and click on a flag and enter your name and mobile number clik on next, select your live location and click on in a flag that’s it now your Har Ghar Tiranga certificate is ready for download.
Q2. Har Ghar Tiranga की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
हर घर तिरंगा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट harghartiranga.com, harghartiranga.in है।