
Nrega job card list kaise dekhe 2022-23, New Mnrega Job Card List kaise check kare State Wise, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, nrega.nic.in, mgnrega job card.
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत देश के गरीब मजदूरों को mnrega job card के तहत 100 दिनों का रोजगार मुहैया कराया जाता है। इसके लिए सरकार एक सूची तैयार करती है जिसे नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कहते हैं यह सूची देश का कोई भी मजदूर देख सकता है.
Nrega Job Card List 2023
गांव हो अथवा शहर केंद्र सरकार सभी पात्र मजदूर वर्ग को योजना के तहत कार्य देती है जिसमें उस मजदूर को प्रतिवर्ष 100 दिनों का कार्य दिया जाता है। इस योजना को केंद्र सरकार ने शुरू किया था जिसका पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम “MGNREGA” है। Nrega Job Card List में प्रतिवर्ष नए नामों को जोड़ा जाता है इसके लिए आप nrega.nic.in लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं जिसकी जानकारी आपको यहां पर मिल जाएगी।

केंद्र सरकार ने Mnrega Job Card List को Online कर दिया है जिससे देश का कोई भी लाभार्थी अपना नाम mnrega job card list में देख सकता है और साथ ही साथ इसे डाउनलोड भी कर सकता है इस लिस्ट को कैसे देखना है और नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को कैसे डाउनलोड करें इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
Nrega Job Card Key Highlights
Scheme Name | Mnrega/Nrega Job Card List |
Who Started | Central Government |
Benefit | 100 days guaranteed Work |
Beneficiary | Labour Citizen |
Poratl Name | MGNREGA |
Official Website | nrega.nic.in |
नरेगा जॉब कार्ड की पात्रता क्या है?
यदि आप nrega job card list मैं अपना नाम शामिल कराना चाहते हैं तो इस की पात्रता निम्नलिखित है-
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आप भारत के मूल निवासी होने चाहिए
- आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए
- आप अपने कार्य में कुशल होने चाहिए
- मोबाइल नंबर
- फोटो
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
Nrega Job Card List State Wise 2022 23
यहां पर आपको देश भर की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मिल जाएगी जो कि राज्य अनुसार दी गई है अपने राज्य का चयन करके लिस्ट देख सकते हैं-
इसे भी पढ़े:
Nrega Job Card List Kaise Dekhe?
अब आइए जानते हैं नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना अपने परिवार का यह अपने गांव के किसी भी सदस्य का नाम कैसे देखें इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है नीचे बताए गए तरीके से आप देख सकते हैं-
- सबसे पहले आपको mnrega job card की official website nrega.nic.in पर जाना होता है। वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहां पर click कर सकते हैं।
- आपके सामने देश के सभी राज्य दिखाई दे रहे होंगे अपने राज्य का चुनाव करें।

- आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपको “Transparency & Accountability” के विकल्प में आपको तीन विकल्प दिखाई दे रहे होंगे ( Job Card/Master Roll/Works)
- आप को Job Card के विकल्प पर क्लिक करना है।

- आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे जिन्हें आपको चयन करना है जैसे कि आप किस वर्ष की देखना चाहते हैं उसका चयन करें, जिला, ब्लॉक और अपनी पंचायत का चयन करके “Proceed” पर क्लिक करें।

- आपके सामने आपके क्षेत्र से संबंधित nrega job card list खुलकर आ जाएगी।
- इस लिस्ट में आपको अपना नाम खोजना है और अपने नाम के सामने दिए “job card numbers” पर क्लिक करना है

- अब आपका Mnrega Job card खुलकर आ जाएगा। इस Nrega Job Card मैं आपकी सारी जानकारी दी हुई होगी जैसे कि आपका नाम आप के पिता का नाम, आपकी उम्र, आपकी जात, आपके द्वारा किए गए कार्य और किए गए कार्यों पर सरकार द्वारा कितना पैसा दिया गया इसकी जानकारी दी हुई होगी।

- अब अपना nrega job card download करने के लिए Print के विकल्प पर क्लिक करें और इसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Save कर सकते हैं।
इस प्रकार आसानी से अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से घर बैठे अपना और अपने गांव कस्बे में किसी का भी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते हैं और साथ ही कितना पैसा दिया गया है और कितने कार्यों का दिया गया है इसकी जानकारी भी चेक कर सकते हैं।
यदि आपको लगता है कि आपके द्वारा किए गए कार्यों का उचित पैसा नहीं मिला है तब आप इस पर कार्रवाई भी कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की अन्य समस्या के लिए आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको उसका जवाब देंगे।
FAQ of Nrega Job Card
Q1. नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कौन सामिल कर सकता है?
देश का कोई भी गरीब वर्ग का मजदूर जो अपना जीवन दिहाड़ी मजदूरी करके यापन करता है वह अपना नाम इस सूची में शामिल करा सकता है।
Q2. Mnrega Job Card List मैं नाम शामिल करवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
Mnrega Job Card में नाम शामिल कराने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए।
Q3. Job Card पर सरकार कितने दिनों का कार्य देती है?
Nrega Job Card पर सरकार 100 दिनों का कार्य देती है।
Q4. Nrega में किए गए कार्यों का पैसा कैसे दिया जाता है?
Nrega में आपके द्वारा किए गए किसी भी कार्य का पैसा सीधे आपके बैंक खाते में भेजा जाता है।
Q5. Mnrega में किए गए कार्यों का पैसा ना मिलने पर क्या करें?
अगर आपका Nrega Job Card बना हुआ है और आपने कार्य किया है लेकिन अभी तक आपको उसका पैसा नहीं मिला है इसके लिए आप अपने स्तर पर अधिकारी से संपर्क करें या फिर तहसील स्तर पर एसडीएम से संपर्क करें। लेकिन इसके लिए आप के जॉब कार्ड पर आपके द्वारा किए गए कार्य की जानकारी दर्ज होनी चाहिए इसकी जानकारी के लिए आप किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपने जॉब कार्ड की जानकारी ले सकते हैं उस पर आपके द्वारा किए गए कार्यों को चढ़ाया गया है या नहीं।